
*प्रेस नोट*
*थाना तारुन जनपद अयोध्या ने चोरी की घटना का 24 घण्टे में किया सफल अनावरण, चोरी करने वाले दो नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी किये गये रूपये बरामद।*
स्थानीय संवाददाता……..
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या डॉ0 गौरव ग्रोवर के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद अयोध्या क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में थानाध्यक्ष तारुन संदीप कुमार त्रिपाठी व टीम द्वारा पंजीकृत मु0अ0स0-136/2025 धारा 305(A) बीएनएस थाना तारून जनपद अयोध्या (पेट्रोल पम्प मीतनपुर में हुए चोरी) की घटना का 24 घण्टे में सफल अनावरण एवं 2 अभियुक्तों 1.मंजीत वर्मा पुत्र स्व0 संतराम वर्मा निवासी ग्राम बसुदेवपुर थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या 2.संदीप पटेल पुत्र रामचन्द्र पटेल निवासी ग्राम गुन्धौर चकियवा थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या को आज दिनांक 08.07.2025 को समय करीब 8.55 बजे सुबह अमौनी भिटवा जंगल से गिरफ्तार किया गया, जामा तलाशी से अभियुक्त के पास से 3100 रू0 बरामद किया गया, पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये वही चुराया हुआ पैसा है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.मंजीत वर्मा पुत्र स्व.संतराम वर्मा निवासी ग्राम बासुदेवपुर थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
2. संदीप पटेल पुत्र रामचन्द्र पटेल निवासी ग्राम गुन्धौर चकियवा थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
*माल बरामदगी- चोरी के 3100 रू0 बरामद*
*अपराधिक इतिहास-*
अभियुक्त मनजीत वर्मा पुत्र स्वर्गीय संतराम वर्मा निवासी वासुदेवपुर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या
1.मु0अ0स0 274/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली बीकापुर
2.498/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली बीकापुर
3.499/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतावाली बीकापुर
*अभियुक्त संदीप पटेल पुत्र रामचंद्र पटेल निवासी गुंधौर चकिवा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या*
1.मु0अ0स0 249/2023 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली बीकापुर
2.मु0अ0स0 263/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली बीकापुर
3.मु0अ0स0 306/2023 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली बीकापुर
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार चौधरी
2. का0 उमेश कुमार
3. का0 सन्तराम