
प्रेस-नोट थाना को0 रूदौली जनपद अयोध्या
*शातिर अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार*
स्थानीय संवाददाता
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध नियंत्रण व महिलाओं एंव बालकों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बलवन्त चौधरी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली श्री आशीष निगम के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली संजय मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराही पुलिस टीम द्वारा शातिर अपराधी को चोरी की मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना रजिस्ट्रेशन न0 UP42BB2158 के साथ करीमपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त – मो0 हिलाल उर्फ जैद पुत्र मो0 इमरान निवासी अल्हवाना भेलसर थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 239/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य को0रुदौली जनपद अयोध्या
2.उ0नि0 अभिषेक सिंह प्रभारी चौकी नयागंज थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या
3.उ0नि0 गजेन्द्र कुमार थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या
4 का0अमित माथुर थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या
5. का0 सलामन अली थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या