
तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत, 2 सवारियां घायल; पुलिस कमिश्नर आवास के सामने CCTV में कैद हुई घटना
कानपुर।
ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिस कमिश्नर आवास के सामने रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।
तेज रफ्तार कार सवार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक संजय कुमार (46) उछलकर कार के नीचे आ गया।
इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई,
जबकि ई-रिक्शा पर बैठी दो सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे संजय कुमार ई-रिक्शा में दो सवारियों को लेकर जा रहे थे,
तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा चालक उछलकर सीधे कार के नीचे आ गया।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
ग्वालटोली थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया,
जहां इलाज के दौरान संजय कुमार की मौत हो गई।
ग्वालटोली थाना पुलिस के अनुसार, घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार चालक ई-रिक्शा में टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस इस फुटेज के आधार पर कार के नंबर से चालक की तलाश कर रही है।
एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।