
विद्यालय पेयरिंग व्यवस्था के विरोध में महिला शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
स्थानीय संवाददाता सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश में विद्यालय पेयरिंग व्यवस्था के विरोध में महिला शिक्षक संघ जनपद सुलतानपुर की जिलाध्यक्ष डा गायत्री सिंह के नेतृत्व में एवं जिला महामंत्री सीमा सिंह के निर्देशन में सभी पदाधिकारियो एवं शिक्षिकाओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र गुप्ता को ज्ञापन सौपा । जिला मीडिया प्रभारी डा अर्चना चित्रांशी ने इस अवसर पर बताया कि विद्यालयो का अनियोजित रूप से विलय करना शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करेगा जिससे ना केवल शिक्षको की कार्यदशा प्रभावित होगी . बल्कि छात्र छात्राओ की पढ़ाई भी बाधित होगी । संगठन का कहना है कि इस व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की पहुँच और गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा बालिका शिक्षा विशेष रूप से प्रभावी होगी । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम अधूरी रह जायेगी । ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सरकार से इस नीति पर पुनर्विचार करने तथा इसे शीघ्र समाप्त करने की माँग की । विभिन्न ब्लाकों से आयी महिला शिक्षिकाओं ने इस व्यवस्था को लेकर रोष जताया और कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगो पर ध्यान नही दिया तो शिक्षक आंदोलन को विवश होगे । इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुचित्रा सिंह कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता रेनू श्रीवास्तव निधि गुप्ता आभा गुप्ता बीना तिवारी वीना रतन मिश्रा मंजू मिश्रा आरती सरोज लवकुश मौर्या उपासना श्रीवास्तव उषा मौर्या अंशू गौतम नीलम गुप्ता अराधना यादव कंचन श्रीवास्तव श्रद्धा श्रीवास्तव एवं जनपद की शिक्षिकाये उपस्थित रही ।