खेत में खेलते-खेलते छिन गई दो मासूम जिंदगियां, कौशांबी में आकाशीय बिजली का कहर, दो बच्चे मौत के आगोश में, दो घायल
एंटीकरप्शन न्यूज विकास भार्गव
कौशांबी।
सराय अकिल कोतवाली के जुगराजपुर गांव की मिट्टी में बच्चों की किलकारियां थम गईं। खेतों में बकरियों के पीछे दौड़ती चार मासूम जिंदगियां अचानक मौसम के बदलते मिजाज की शिकार हो गईं।
गांव से एक किलोमीटर दूर सतीश (13), मनी (13), पवन (10) और दीपांजलि (8) बकरी चराने गए थे। खेलते-हँसते चारों साथ निकले थे, मगर लौटे दो बेसुध हालत में। अचानक बादलों की तेज गड़गड़ाहट हुई और कड़कती बिजली सीधे खेत में उतर आई। सतीश और मनी वहीं धरती पर गिर पड़े और सांसों की डोर टूट चुकी थी।घटना की भनक लगते ही गांव वालों में चीख-पुकार मच गई। परिजन बदहवास होकर दौड़े और बच्चों को आनन-फानन में संजीवनी अस्पताल सराय अकिल लाया गया। डॉक्टरों ने सतीश और मनी को मृत घोषित कर दिया। पवन व दीपांजलि को हल्की चोटें आईं, दोनों खतरे से बाहर हैं। थाना सराय अकिल के प्रभारी चौकी कनैली
दिलीप कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी मंझनपुर भेजा गया। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। लेकिन मृतक के बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मनी के पिता फूल कुमार बेसुध हैं, सतीश की मां की आँखें सूख चुकी हैं।

पसरा है।
