
जनपद मे धडल्ले से चल रहा फर्जी विजा देकर पैसे वसूलने का कारोबार
भाटपार रानी ÷ इजराइल व कुवैत भेजने के नाम पर वगैर रजिस्ट्रेशन के अवैध तरिके से आफिस खोलकर लोगो को विदेश भेजने के नाम पर पासपोर्ट लोगो से वसुली का धंधा जोर पर है । मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के भाटपार रानी तहसील के भींगारी बजार व आस पास के कई शहरो मे विदेश भेजने के नाम पर कुछ लोग वगैर रजिस्ट्रेशन के फर्जी तरिके से आफिस खोलकर लोगो से पासपोर्ट जमा करवाकर मेडिकल के नाम पर वगैर रजिस्ट्रेशन के खुन की जांच केंद्र खोलकर बैठे लोगो से जांच करवाने के नाम पर तीन से पांच हजार तक की वसूली की जा रही है । वही वसूली करने के बाद फर्जी आफर लेटर बना कर लोगो को भेजकर उनसे हस्ताक्षर करवाकर उसके तुरंत बाद विजा दिया जा रहा है और मुंहमांगा पैसे वसूल किया जा रहा है। यहा तक की जिनके पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गई है उनका भी आफर लेटर देने का कार्य इन लोगो के द्वारा किया जा रहा है । वही पैसा जमा करवाने के बाद फर्जी तरिके से ग्रुप टिकट बनाकर भी भेजा जा रहा है जिसमे न तो बुकिंग नंबर है और न ही पी एन आर वही फ्लाइट के ठीक एक दिन पहले टिकट कंफर्म न होने का बहाना कर लोगो को फसाने का कार्य किया जा रहा है । वही कुछ दिन टरकाने के बाद पासपोर्ट व पैसा देने का समय पर समय दिया जा रहा है वही अन्य देश के लिए पचास हजार से लेकर दो लाख तक की जबकी इजराइल के नाम पर तीन लाख से चार लाख तक की डील हो रही है । वही जिले के अधिकारी ऐसे वगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे आफिस को नजरअंदाज कर रहे है जबकी इन आफिस मे साल के करोडो रुपए का लेन देन नकद मे होता है । वही इस ठगी के शिकार हुए जनपद व गैर जनपद के कई लोग जिलाधिकारी मुख्यमंत्री समेत विदेश मंत्रालय के अधिकारियो को शिकायती पत्र भेजकर ऐसे लोगो पर कार्यवाही करते हुए आफिसो पर जमा लोगो के पासपोर्ट व पैसा वापस करवाने की मांग करेगे ।