
घूस मांगने का काल रिकार्ड वायरल,चौकी प्रभारी निलंबित
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
महराजगंज में कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी चौकी इंचार्ज
एसआई हरिकिशोर मिश्र द्वारा घूस मांगने का वायस काल रिकार्ड वायरल होने पर ,पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलम्बित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिये है।
घूस मांगने का आरोप
पुलिस कार्यालय के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी पुलिस चौकी के इंचार्ज के पास एक फरियादी ने अपनी फरियाद लेकर गया। जहां चौकी इंचार्ज हरिकिशोर मिश्र द्वारा घूस मांगा गया।
पीडि़त ने चौकी इंचार्ज से बातचीत का वायस काल रिकार्ड बना लिया।
चौकी इंचार्ज का निलंबन
शिकायतकर्ता के अनुसार कार्यवाही के बदले चौकी इंचार्ज ने उससे पैसे की मांग कर रहे थे।
चौकी इंचार्ज के निलम्बन के बाद पुलिस अधीक्षक ने उनके स्थान पर
उन्होंने कोठीभार थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह को तैनात किया गया है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने छ: पुलिस कर्मियों का स्थानान्तरण किया है।कोठीभार थाने में तैनात कांस्टेबल अमित यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।पनियरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मसेन सिंह को हेड मोहर्रिर बनाया गया है।पुलिस लाइन से कांस्टेबल शिवम आर्या को सिन्दुरिया थाना के सीसीटीएनएस में तैनात किया है।
कोठीभार थाने के सीसीटीएनएस में तैनात संदीप यादव को चौक थाने में सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी दी है।
बरगदवा थाने के कांस्टेबल इन्द्रेश यादव को सिन्दुरिया थाना पर तैनात किया गया।विभाग ने कोर्ट मोहर्रिर पप्पू कुमार यादव को भिटौली थाना में तैनात किया है।