
*प्रतापगढ़*
*सेक्रेटरी समा मैडम के ग्राम सभा में भ्रष्टाचार*
*जल्दबाजी में विकास कार्य पूरा करने के पीछे भ्रष्टाचार*
*25 हजार में एक फावड़ा 2 तसला खरीदा गया था जो चर्चा का विषय बना हुआ है*
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता ……….
मान्धाता ब्लाक में भ्रष्टाचार करने की नई नई तरकीब अधिकारी ढूंढ लाते हैं, शिवरा ग्राम सभा में लगभग सत्तर से सौ मीटर इंटर लाकिगं बिछाने का काम जल्द बाजी में खत्म कर दिया गया मानक विहिन इस काम में पीली ईंट का इस्तेमाल किया गया, इस विकास कार्य में जेई प्रदीप वर्मा और फर्म को भी भुगतान कर दिया गया, जब इस विकास कार्य को लेकर ग्राम सभा में विरोध चल रहा है तो बीडीओ मैडम को चाहिए था की विकास कार्य को रोक कर पहले अनियमितता की जांच कराती, सेक्रेटरी, प्रधान और जेई के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कहीं न कहीं बीडीओ मैडम का भी अहम रोल बताया जा रहा है, शिवरा ग्राम सभा के भ्रष्टाचार की चर्चा जिला स्तर पर है सेक्रेटरी की कमीशनखोरी से गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य नहीं हो पा रहा है, भ्रष्टाचार मान्धाता ब्लाक में इसलिए तेजी से फल-फूल रहा है क्योंकि बीडीओ मैडम भी भ्रष्टाचार में बराबर की हिस्सेदारी मांगती है इसलिए प्रधान, सेक्रेटरी और फर्म जमकर मनमानी और भ्रष्टाचार कर रहे हैं, मान्धाता ब्लाक के ज्यादातर ग्राम सभा में इसी तरह से भ्रष्टाचार चल रहा है मान्धाता में ग्राम सभा के विकास कार्य में भ्रष्टाचार एक से बढ़कर एक है, भ्रष्टाचार में किसी से पीछे नहीं है सेक्रेटरी समा मैडम के ग्राम सभा धरम पुर, ढेमा, हैसी जयचंद, शिवरा, शोभीपुर, जमुआ, मनेहू, रामनगर के विकास कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है और फिलहाल भ्रष्टाचार चल रहा है सेक्रेटरी समा मैडम के ग्राम सभा में रिबोर, खंडजा, नाली निर्माण, इंटर लाकिंग, मनरेगा के काम में खूब भ्रष्टाचार हुआ है प्रधान और सेक्रेटरी मनमानी लूट-खसोट कर रहे हैं कोई रोकने टोकने वाला नहीं है, सूत्र बताते हैं कि सेक्रेटरी समा मैडम तमाम नेताओं और अधिकारियों में मजबूत पकड़ बना कर रखी है इसलिए ब्लाक में इनके भ्रष्टाचार का विरोध करने की कोई हिम्मत नहीं करता है, सेक्रेटरी समा मैडम की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा तो भ्रष्टाचार को लेकर मान्धाता ब्लाक हमेशा बदनामी झेलता रहेगा।
*जनमेजय सिंह* ✍️