
👉🏼👉🏼अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन की सख़्ती के बाद हरियाणा के खनन माफिया कुंडाकला के रास्ते अवैध कारोबार को बढ़ाने का सपना देख रहे है – अधिकारियों को गुमराह कर कच्चे रास्ते का निर्माण भी शुरू हो गया है – जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई है…
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
✔️सहारनपुर : एक कहावत है कि अवैध कारोबारियो का एक रास्ता बंद होने के साथ अवैध कारोबारी कई रास्ते खोज ही लेते हैं- ताज़ा मामला इसी कहावत से जुडा है – यहां जनपद में जिलाधिकारी द्वारा अवैध खनन को पूरी तरह प्रतिबंध करने के बाद अवैध खनन कारोबारियो में हड़कंप तो मच गया – लेकिन इन अवैध खनन कारोबारियो ने अवैध खनन के लिए अब गंगोह के गाँव कुंडाकला से एक कच्चे रास्ता का निर्माण अधिकारियों को गुमराह कर शुरू दिया है – जिसको लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत भी की गई है- शिकायतकर्ता का कहना है कि खनन अधिनियम के अनुसार एक राज्य से दूसरे राज्य में खनन ले जाने के लिए ISTP पास की आवश्यकता होती है- साथ ही दूसरे प्रदेश से खनिज लेकर आने वाले वाहन निर्धारित रूट से ही निकाले जा सकते हैं और उनको उसी रास्ते से प्रवेश की अनुमति होती है – नियम यह भी कहता है हरियाणा से कुंडा के रास्ते कोई भी खनिज का वाहन नहीं ले जाया जा सकता है- क्योंकि कुंडाकला के रास्ते कोई भी माइनिंग गेट नहीं है और न हीं यहां पर खनन की कोई चौकी कभी स्थापित की गई है – जिससे साफ है इस कच्चे रास्ते का निर्माण अधिकारियों को गुमराह कर किया जा रहा है- जिससे अवैध खनन कारोबार को सुचारू रुप से चलाया जा सके – जिसे रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा पूरी शक्ति लगाई जा रही है!!ll
रिपोर्ट : नवाजिश खान / नीरज चौधरी