
*एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज*
*अब तेरा क्या होगा कालिया*??
*एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज का प्रयास लाया रंग प्रधानाचार्य सहित प्रबन्धक व व आरोपी अध्यापक पर हुआ मुकदमा दर्ज*—–??
मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम रमऊ पुर निवासी एक छात्रा जनता शिक्षा निकेतन इन्टर कालेज में अध्ययन कर रही थी उसी विद्यालय में बापकी जगह मृतक आश्रित पर नौकरी कर रहा अभिषेक यादव कला का अध्यापक है बताया जा रहा है आशिक मिजाज अध्यापक उक्त छात्रा को फंसा कर शोषण करता रहा जब छात्रा ने शादी की बात कही तो आनन फानन में प्रधानाचार्य प्रबन्धक एक गोल बनाकर नाबालिग लड़की को ले जाकर इब्राहिम पट्टी बलिया के मन्दिर मे शादी कर लिया! बताया जा रहा है की यह सारा कार्य सोची समझी रणनिती के तहत् प्रबन्धक तथा प्रधानाचार्य द्वारा इस लिए कराया गया की इसी माह में पिडिता बालिग हो रही थी। बचाव हो जा। लेकिन मामला उलट हो गया लम्बी लम्बी डींगे हांकने वाला प्रबधक तथा प्रधानाचार्य बुरे फंस गये।खबर तो यहां तक है की प्रबन्धक द्वारा प्रधानाचार्य को मिलाकर बिद्यालय की किमती भुमि को अपने बहुओं के नाम करा लिया गया है। इतना ही नहीं बिद्यालय के कागजातों में जबरदस्त हेरा फेरी किया गया है अध्यापक अभिषेक यादव की नियुक्ति में भी खेल किया गया!
म ऊ क्रान्ति न्यूज महीनों से हर पहलुओं का बारीकी से जांच पड़ताल कर रहा था तथा पिडिता को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत था।
बताया जा रहा है की विद्यालय प्रबन्ध समिति में शामिल कुछ पदाधिकारी भरष्टाचारी अध्यापक को बचाने के लिए जबरदस्त धन उगाही किए हैं लेकिन ब द्यिलय प्रबन्ध समिति में दो फांक होने के चलते मामला उलझा हुआ था।
अभी तो आगाज है अन्जाम जो होगा वह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा प्रणाली से चलने वाले विद्यालयों में नज़ीर बनेगा।
न जाने अभीहकितनी छात्राओं पिडीत है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
आप हर रोज़ पढीए जनता शिक्षा निकेतन इन्टर कालेज के भीतर व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा!