
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजौली बनारसी टोला के सिवान में कदम के पेड़ के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव खेत में पड़ा मिला। मृतक के शव के पास दवा व डिस्पोजल बैंग आदि मिला जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बैजौली बनारसी टोला निवासी प्रजास्वमी गौतम 27 वर्ष पुत्र स्व राजमंगल गौतम जो गोरखपुर में काम करता था। शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनो को चिंता हुई और वह उसकी तलाश में जुट गए। शनिवार को सुबह सात बजे ग्रामीणों ने प्रजा स्वामी गौतम का शव गांव के सिवान में कदम के पेड़ के नीचे देखा तो इसकी सूचना पुलिस दी। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे और मृतक के शव को देखकर प्रजा स्वामी के होने की पुष्टि की।