
हाई मास्ट लाइट से रोशन हुआ जनपद मऊ का सिपाह इब्राहिमाबाद तिराहा…..
चोर-उचक्कों की हरकतों पर लगेगा अंकुश….
व्यावसायिक गतिविधियों को भी मिलेगा बल……
*******************************
सत्य प्रकाश गुप्त
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज सिपाह इब्राहिमाबाद …. मऊ …. उत्तर प्रदेश
******************************
नगरीय क्षेत्रों की तर्ज पर अब कस्बों, छोटे बाजारों व गाँवों को भी जगमगाने की सरकारी योजना धरातल पर नजर आने लगी है |
सिपाह इब्राहिमाबाद बाजार के मुख्य मार्ग सहित अन्य प्रमुख गलियों में पहले से ही स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं तो मुख्य तिराहे पर हालिया दौर में लगे हाई मास्ट लाइट ने तिराहे सहित बाजार की तस्वीर ही बदलकर रख दी है |
अलबत्ता लाखों रूपयों की लागत से लगीं लगभग दर्जन भर सौर ऊर्जा चालित लाइटें अरसे से निष्प्रयोज्य पड़ी हुई हैं |
सिपाह इब्राहिमाबाद निवासी इम्तेयाज भारती, डाॅ. मोबीन अहमद खान, वेद भूषण उपाध्याय, फूलचंद पटेल, सुबास चंद सोनार, राजेंद्र यादव, लड्डन अंसारी, नंदपाल गुप्ता, इल्ताफ खान, मो. सफीक , मुबारक अंसारी व परमार्थ प्रकाश आदि ने हाई मास्ट लाइट लगाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है |
उधर कतिपय अन्य नागरिकों ने कहा कि, “सिपाह इब्राहिमाबाद बाजार की गणना जिले की सर्वाधिक विकासोन्मुखी बाजारों में की जाती है |
यहाँ अनेक बड़े – बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं तो बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों ( ट्रकों ) का होना इसकी व्यापारिक स्थिति को रेखांकित करने के लिए पर्याप्त है |
यही नहीं यहाँ स्थित फालिज ( लकवा) के अस्पतालों में पास- पड़ोस के साथ ही सुदूरवर्ती स्थानों से भी मरीजों का आना – जाना लगा रहता है तो दर्जन भर शिक्षण संस्थानों में प्राथमिक शिक्षा से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक की शिक्षा प्रदान की जाती है |
कहा कि यदि शासन द्वारा कुछ नागरिक सुविधाओं यथा सार्वजनिक शौचालय, पेयजल तथा जल निकास आदि का समुचित प्रबंधन कर दिया जाए तो न केवल बाजार वासियों वरन काम- काज और पढ़ाई – लिखाई के सिलसिले में दूसरे गाँवों से आवा – जाही करने वाले लोगों की भी दुश्वारियाँ कम हो सकेंगी |”