
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – राकेश कुमार आर्य
कर्तव्यों के प्रति सदैव निष्ठावान रहे मृदु स्वभाव के धनी डॉक्टर जे पी राय …..
82 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस …..
अंतिम यात्रा में नीमा संगठन के चिकित्सकों सहित सैकड़ों लोग रहे शामिल …..
********************************
********************************
मऊ …. उत्तर प्रदेश
डॉक्टर जे पी राय मृदु स्वभाव के धनी तथा कर्तव्यों के प्रति सदैव निष्ठावान रहे ।
मऊ नगर का सहादतपुरा जब पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक रूप से खंडहर था उस समय डा राय ने रोगियों की चिकित्सा पूरे मनोयोग से उनकी आर्थिक विपन्नता को ध्यान में रखकर किया ।
डा राय अपने स्वभाव और चिकित्सकीय निपुणता के कारण रेलवे कॉलोनी तथा पावर हाउस कालोनी में बच्चो और युवाओं तथा बृद्धो में प्रसिद्ध रहे ।
बीते कुछ दिनों से वे अस्वस्थ थे ।
82 वर्ष की आयु में आज उन्होंने अंतिम सांस लिया ।
डॉक्टर जे पी राय नेशनल इंट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन जनपद मऊ के कई बार अध्यक्ष रहे वर्तमान में वे वरिष्ट संरक्षक पद पर विराजमान थे ।
वे अपने पीछे शिक्षाविद सेवा निवृत धर्म पत्नी तथा दो पुत्रों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए है ।
डा राय के निधन से चिकित्सा जगत में सियापा छा गया है।
सभी चिकित्सक नम आंखों से विदाई दिए ।
उनका प्रयाण यात्रा मऊ नगर के अस्तु पूरा निवास से निकाली गई। अंतिम संस्कार मऊ नगर के ढेकुलिया घाट पर विधि पूर्वक किया गया ।
इस अवसर पर नगर के सैकड़ों संभ्रांत लोगो के साथ साथ नीमा संगठन के प्रमुख डा विजय के सिंह डा शब्बीर अहमद डा ए के राय डा खुर्सीद डा मुहम्मद खुर्शीद लल्लन राय डा रामगोपाल गुप्त डा नवीन सिंह डा एस पी मौर्य डा तैयब डा एम के अनवर डा नसीरुद्दीन आदि मौजूद रहे ।