
महिला पत्रकार ने गगहा थाने पर पुलिस कर्मियों की कलाई पर बांधी राखी

एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – सुषमा वर्मा
भाई बहन के अटूट प्रेम का द्योतक रक्षाबंधन के त्यौहार पर सोमवार को बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध कर अटूट प्रेम का जहां इजहार किया, वहीं भाइयों ने भी बहनों से राखी बंधवा कर अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली होने का अनुभव किया। इन जैसे त्योहारों पर आम जनमानस की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को अपने परिवार,सगे संबंधियों से मिलने की कमी खटकती रहती है। सोमवार को क्षेत्र की चर्चित पत्रकार एवं राष्ट्रीय पत्रकार संघ की महिला बिंग जिला अध्यक्ष गोरखपुर सुषमा वर्मा ने गगहा थाने पर पहुंच कर इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया। और थाना प्रभारी राजमणि शुक्ला सहित थाने पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों के कलाई पर राखी बांध कर मिठाइयां खिलाई। तथा भाई बहन के अटूट प्रेम को उजागर किया। थाने पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने सुषमा वर्मा के इस कार्य की काफी सराहना किया।।