
एंटी कऱोपशन मीडिया न्यूज़ संवाददाता- पंडित दिनेश तिवारी,,,,,,,,,
ग्राम प्रधान ने लगवाया सी सी टीबी कैमरा,,,,,,,
तमकुही रोड सेवरहि,,,,,,,,
कुशीनगर जनपद के सेवरहि ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा मिश्रौली के यशाश्वि प्रधान श्री मती सिरजा देवी पत्नि डॉक्टर संजय सिंह ने वह काम कर दिखाया है जो अब तक सेवरही ब्लॉक के किसी भी गाव में किसी प्रधान के द्वारा यह कार्य अब तक नहीं किया गया है प्रधान प्रतिनिधि डॉक्टर संजय सिंह ने अपने गाव के पोखरे पर सी सी टीवी कैमरा लगवाया जब की सेवरही ब्लॉक अंतर्गत अन्य किसी भी गाव में सी सी टीवी कैमरा नहीं लगा है,,,
डॉक्टर साहब के इस कार्य से सेवरही व तमकुही ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान लोगों को सीख लेना चाहिए और अपने अपने ग्राम सभा में सी सी टीवी कैमरा जरूर लगवाना चाहिए,,
डॉक्टर साहब के इस कार्य की चर्चा खूब हो रही, वही चोर उचक्को के लिए यह कैमरा काल बना हुआ है,,,,
एंटी कऱोपशन मीडिया स्थानीय संवाद दाता,, सेवरही कुशीनगर,,,,,,