
देश भक्ति तरानों पर झूमते हुए निकाली गोरखनाथ पुलिस ने तिरंगा यात्रा
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – शिवम् राज गोरखपुरी
गोरखपुर/ यूपी के गोरखपुर जिले में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “हर घर तिरंगा अभियान” के अवसर पर गोरखनाथ पुलिस ने 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर तिरंगा पद यात्रा निकाली जिसमे भारी संख्या में पुलिसकर्मी पैदल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सभी पुलिस के जवान हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के गीतों पर सरोबार दिखे साथ ही लोगों को राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त के बीच सभी घरों, सरकारी, गैर सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण किया जा रहा है
ताकि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत बनी रहे। इसके साथ ही स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना को उत्पन्न करने के लिए गोरखनाथ पुलिस के जवानों ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल चल कर तिरंगा यात्रा निकाली।
क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में थाना गोरखनाथ से पैदल तिरंगा यात्रा निकली जो गोरखनाथ रोड से होते हुए नथमलपुर,दस नंबर बोरिंग, कौडियाहवा मोड़, फिर गोरखनाथ मंदिर परिसर से होते हुए गोरखनाथ थाना पहुँची तिरंगा यात्रा के दौरान सीओ गोरखनाथ और इंस्पेक्टर गोरखनाथ जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा दुकानदारों महिलाओं और बच्चों को तिरंगा झंडा दिया गया।