
विशिष्ट दत्तक ग्रहण से संबंधित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
——————————-
शिवहर—-
सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शिवहर के आदेशानुसार शिवहर थाना अध्यक्ष सह- इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह एवं महिला थाना अध्यक्ष कोमल रानी एवं पु०अ० नि० लखेन्द्र कुमार महतो के अध्यक्षता में उक्त थाना के प्रांगण में विशिष्ट दत्तक ग्रहण से संबंधित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता सह ब्रांड एम्बेसडर बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन जिला शिवहर की मीना कुमारी ने बताया कि अब 0 से 6 वर्ष के अनाथ, लावारिस, परित्यक्त व भूला भटका बच्चे को पुलिस प्रशासन एवं सीडब्ल्यूसी के माध्यम से सुरक्षित आश्रय दिया जा सकता है।
अगर कोई व्यक्ति संस्था से बच्चे गोद लेना चाहते हैं तो , उन्हें www.cara.nic.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा और जब संस्था में बच्चे आ जाएगें तो नियमानुसार दिया जाएगा।
साथ ही बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई , यातायात थाना के डीएसपी भाई भरत कुमार, साइबर थाना के अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ,राकेश जी को भी संस्था से संबंधित जानकारी दी ,नर्स रागिनी कुमारी ,आया संगीता कुमारी एवं शाहीमा प्रवीण द्वारा भी गोद लेने से संबंधित जानकारी दी गयी।
मौके पर थाना के पु०अ०नि० रश्मि रानी, शिबू कुमारी, विशेश्वर सिंह, कमलेश कुमार एवं महिला सिपाही नेहा कुमारी सहित थाना के अन्य कर्मी व आम जन उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोग जिला पदाधिकारी शिवहर के सराहना किये और बोले हम लोगो को अगर ऐसा मामला मिलता है तो अब दूसरे जिला में नहीं जाना पड़ेगा।