*नेहरू युवा केन्द्र, मध्य दिल्ली द्वारा मेगा फिट इंडिया फ्रीडम दौड का किया आयोजन*
मध्य दिल्ली जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न विभागों संस्थाओं की सहभागिता से एतिहासिक स्मारक लाल किले मैदान में नेहरू युवा केंद्र सेंट्रल दिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आकृति सागर, आईएएस, नागेन्द्र शेखर पति त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी अरविन्द राना, बी एल मीना, सबीना अवस्थी, मंजू कलसियां, राकेश रंजन,एलडीएम, धरती वार्ष्णेय, सिटी मैनेजर एनयूएलएम,हरीश माथुर, डीपीओ, डीडीएमए, मेजर सतीश चंद शर्मा एनसीसी अधिकारी, मोहित कुमार भारतीय, राज्य प्रशिक्षक नेयुकेसं, सुरेश मालिक, नागरिक सुरक्षा समिति इंचार्ज, नीरू शर्मा,तेजस्वनी उत्थान समिति, उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक राजेश कुमार जादोन ने की उपस्थित अतिथियों व युवाओ ने राष्ट्रगान गाया तथा अतिथियों ने फ्रीडम दौड़ को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया गया जो लाल किले के प्रांगण से चलकल सुभाष चंद्र बोस मार्ग से होते हुए लाल किले के प्रांगण पर समाप्त हुई दौड़ में विभिन्न ब्लॉक के युवा व महिला मण्डल के सदस्य प्रवीन कुमार पी स्टार यूथ क्लब, इंदू विवेकानंद, कविता, राधिका यूथ क्लब, सुमन मेघा एम्पायर युथ क्लब, श्रेयांश, नई दिशा यूथ क्लब, ज्योति, ज्योति महिला मंडल, सुशील राय, हकीकत युवा मंडलों, मोनिया युथ क्लब के सदस्यों के अथक प्रयासों से कार्यक्रम सफल हुआ

