
अखिल क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अभय सिंह, श्रीराम शाही बने महामंत्री
महराजगंज,अखिल क्षत्रिय महासभा जनपद महराजगंज की बैठक शिकारपुर चौराहे पर स्थित विभा पैलेस में भगवान श्री राम एवं महाराणा प्रताप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रारंभ कर संपन्न हुआ ।
बैठक की अध्यक्षता घुघुली टाउन एरिया के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह एवं संचालन जिला महामंत्री श्री राम शाही ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह रहे। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर के सबके सुख-दुख में सहभागिता अपनाने की जरूरत है तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनके दुख सुख में हाथ बटाने की जरूरत है ।महासभा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई, आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की शादी आदि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का काम कर रहा है और आगे भी करता रहा रहेगा । हमें कुरीतियों से दूर रहकर अपने व्यापार,धंधे ,कृषि कार्य को आगे बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों की अच्छी शिक्षा,गिरती हुई राजनीतिक भागीदारी, समाज में फैली कुरीतियों आदि पर ध्यान देने की जरूरत है । गुजरात प्रांत से सांसद एवं कैबिनेट मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा क्षत्रिय समाज पर किए गए अभद्र टिप्पणी की निंदा की गई ।इसी क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय प्रहलाद सिंह के निधन से रिक्त हुए अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मत से अभय सिंह को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।जिला अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी जहां भी जरूरत पड़ेगी हम हमेशा समाज के लिए तत्पर रहेंगे ।हमें अपने समाज के साथ-साथ अन्य समाज को साथ लेकर के चलने की जरूरत है क्योंकि क्षत्रिय समाज केवल क्षत्रियों का ही नहीं सर्व समाज का रहा है ।
वक्ताओं में राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह ,राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह, विंध्यवासिनी सिंह ,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह,यूथ जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह,रघुवंश सिंह विद्याज्ञान शाही, धीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह देव आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।
सभा के अंत में स्वर्गीय प्रहलाद सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह ,राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह ,गोरखपुर जनपद जिला महामंत्री अजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह,श्री राम शाही ,अश्वनी सिंह ,पंकज सिंह ,अमरेंद्र प्रताप सिंह ,परमहंस सिंह, कैलाश सिंह ,रघुवंश सिंह ,नमित सिंह,गुड्डू सिंह,महेंद्र सिंह, विवेक प्रताप सिंह ,ओंकार सिंह ,कार्तिकेय प्रताप सिंह, गोपाल सिंह ,चतुर्भुज सिंह, रुद्र प्रताप सिंह,प्रमोद सिंह ,राघवेंद्र प्रताप सिंह , जितेंद्र बहादुर सिंह ,अमरेंद्र बहादुर शाही ,विपिन सिंह ,ज्ञानेंद्र सिंह ,आदित्य प्रताप सिंह ,वीरेंद्र सिंह, विंध्यवासिनी सिंह ,वीरेंद्र बहादुर सिंह ,ऋतुराज सिंह, बृजेंद्र बहादुर सिंह ,अंशुमान सिंह, किशन सिंह , विद्या नरेंद्र शाही सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे ।