
महराजगंज।सासंद खेल स्पर्धा के तिसरे व समापन के दिन महिला वर्ग के खेलो का आयोजन हुआ।दो दिन पुरुष वर्ग व तिसरे दिन महिला खिलाड़ियो ने अपने प्रतिभा का जादू मैदान पर बिखेरा।स्पर्धा मे पुरुष व महिला दोनो वर्गो के विजेता खिलाड़ियों को समापन सत्र में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कत किया गया।
स्पर्धा के तिसरे दिन महिला वर्ग के स्पर्धा में 100मीटर दौड़ में आस्था यादव विजेता व अंशिका पटेल उप विजेता200मीटर दौड़ मे संजीला विजेता व अदिति यादव
द्वितीय400मीटर दौड़ मे कविता विजेता व चांदनी यादव उपविजता रही।800मीटर दौड़ मे चांदनी यादव प्रथम व विनिता पांडेय द्वितीय रही।कबड्डी में डीएन आईसी चौक ए विजेता व डीएनआईसी बीउप विजेता रही।खो खो मे आरके सनसाइन विजेता विजेता व महराजगंज इंटर कालेज उपविजेता रही।गोलाक्षेपण मे निधि गुप्ता विजेता व दिव्या वर्मा उपविजेता रही।ऊंचीकूद मे कृति विजेता व शिल्पी उपविजेता व लम्बीकूद में प्रितमणि पटेल विजेता व वसुंधरा उपविजेता रही।दोपहर बाद पुरस्कार वितरण समारोह मे पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार सर्टिफिकेट व मोमेंटो से सम्मानित किया गया।विजेता खिलाड़ी जनपद स्तरीय स्पर्धा में 18फरवरी से जिला स्पोर्ट स्टेडियम मे प्रतिभाग करेंगे।स्पर्धा के सकुशल संचालन में निर्णायक समिति के डा टीएन गोपाल बैजनाथ सिंह अनिरुद्ध निराला अखिलेश पाठक रितेश केसरवानी पंकज मौर्य रवि यादव विवेक कुशवाहा मनोज कुमार अजय श्रीवास्तव शैलेष पटेल राजेश धारिया मुकेश कुमार जितेंद्र सिंह आदि ने अपना योगदान दिया।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज