यूपी में मुख्यमंत्री योगी जी का चंहुमुखी
महाराजगंज, आज हम चर्चा करते है यूपी के विकास पर तो वर्तमान मुख्यमंत्री योगी विकास
के साढ़े चार साल विकास की उपलब्धियां तो पता चलता है कि उत्तरप्रदेश की जिंदगी बहुत नीचे दबी हुई थी ।जिन्हें योगी जी ने एक अवतारी पुरुष के रूप में अपने पुरुषार्थ को साकार बनाया।आज यूपी में साढ़े चार साल में30 नए मेडिकल कालेज,5अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट,5चमचमाते एक्सप्रेस-वे,6.65लाख नौकरियां,गोरखपुर और रायबरेली में AIIMS,नोएडाIT हब,लखनऊ के डिफेन्स कॉरिडोर, देवबन्द में ATSसेन्टर, नोएडा फ़िल्म सिटी,24 कम्पनियो का कानपुर में निवेश ये सब बीजेपी के विकास को दर्शाता नजर आ रहा है।
2022 का विधानसभा चुनाव अग्निपरीक्षा
योगी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती अगले साल शुरू में ही होने वाले 2022 का विधानसभा चुनाव है। 2014-2019 लोकसभा और 2017 का विधानसभा चुनाव पूरी तरह से पीएम मोदी के नाम और केंद्र सरकार के काम पर लड़ा गया था, लेकिन 2022 का विधानसभा चुनाव योगी के नाम और काम पर लड़ा जाना है।14 साल के वनवास के बाद बीजेपी 2017 के विधानसभा चुनाव में 311 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी जबकि एनडीए को 325 सीटें मिली थी। ऐसे में सीएम योगी के लिए 2022 के चुनाव में पिछले चुनाव के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती होगी, क्योंकि अभी तक उनके नाम पर कोई भी चुनाव यूपी में नहीं लड़ा गया है।
कोरोना से निपटने में अव्वल रही योगी सरकार-
उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ी जनसंख्या वाला राज्य है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के दौरान योगी सरकार ने बड़ी मुस्तैदी के साथ इससे निपटा है और उसे नियंत्रित किया है। सीएम योगी ने कोरोना को सूबे में फैलने से रोकने के लिए टीम-11 बनाकर पहले कोविड केयर फंड का ऐलान किया था।इस फंड का उपयोग मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाने, क्वारंटाइन वॉर्ड, आइसोलेशन वॉर्ड, वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के साथ एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) और सैनिटाइजर बनाने के कामों किया गया. इसका नतीजा था कि दूसरे राज्यों की तुलना में यूपी में न तो कोरोना से बहुत लोगों की मौत हुई और न ही बहुत ज्यादा फैला। इसे यूपी सरकार अपनी उपलब्धियों में से एक मानती हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुके हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में सूबे को दंगा मुक्त रखने के साथ-साथ यूपी को बीमारू राज्य से निकालकर आधुनिक प्रदेश बनाने की इबारत लिखी है। इतना ही नहीं कोराना काल में जिस मुस्तैदी के साथ वे इस समस्या से निपटे हैं वह एक मिसाल बन गया है। लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से घर लौटे लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाना उनकी बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

