उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
——————-
मेडिकल कालेज में 200 शैया चिकित्सालय एवं लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लान्ट का किया लोकार्पण,
——————
डा0 सोनेलाल पटेल स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अध्ययनरत मेधावियों को किया सम्मानित,
——————
मेडिकल कालेज के निर्माण से छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि की मिलेगी चिकित्सा शिक्षा तथा जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें होंगी मुहैया—उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
——————
उप मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के मलिन बस्ती दरवाजा बाहर का किया निरीक्षण तथा लगायी चौपाल
——————–
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुॅचाया जाये-उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
———————
प्रतापगढ़। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही 200 शैया चिकित्सालय एवं लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लान्ट का लोकार्पण एवं डा0 सोनेलाल पटेल स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिकल कालेज में मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होने सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री जी द्वारा विद्यालय के स्मार्ट क्लास के संचालन का अवलोकन कर छात्राओं से पठन-पाठन के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा विद्यालय के कम्प्यूटर कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कम्प्यूटर लैब के माध्यम से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्राओं को आर्टिफिशियल इन्टीलीजेन्सी, कम्प्यूटर कोडिंग, ऐप डिजाइन आदि कौशल परक कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री जी ने रसोईघर का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं प्रतिदिन मेनू के अनुसार भोजन बनाने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री जी ने इस दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों से सैनिक स्कूल हेतु चयनित 09 छात्राओं क्रमशः श्रेया सिंह, वंशिका पटेल, आर्या सिंह, आकांक्षा प्रजापति, रितिका सरोज, दीपिक सरोज, अंजली सरोज, लक्ष्मी सरोज व नन्दनी सरोज, साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मानधाता की कक्षा 6, 7 एवं 8 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं क्रमशः ममता बौद्ध, साधना पटेल एवं सुकृति गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मानधाता की 06 छात्राओं ममता बौद्ध, आंचल, मानसी मौर्या, साधना पटेल, शालिनी एवं शिवाली नवीन पाठ्यक्रम की पुस्तक वितरण कर शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ किया। प्रारम्भ में छात्राओं द्वारा स्वागत/वन्दना गीत की प्रस्तुति की गयी।
उप मुख्यमंत्री जी ने राजा प्रताप बहादुर सिंह पुरूष चिकित्सालय सम्बद्ध मेडिकल कालेज में 200 शैया चिकित्सालय एवं लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लान्ट का बटन दबाकर लोकार्पण किया तथा मेडिकल के प्राचार्य के एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। उसके उपरान्त उप मुख्यमंत्री जी डा0 सोनेलाल पटेल स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में पहुॅचकर मेडिकल कालेज में टॉपर छात्र/छात्राओं दिव्यांशी केसरवानी, दीक्षा सिंह, कनिष्का वशिष्ट को, पोस्टर में आदित्य तिवारी, दीक्षा सिंह, दिव्यांशी केसरवानी को, डान्स एण्ड एक्टिंग में कोमल, अवन्तिका व रूबीना को तथा ब्लड डोनेशन में तुषार दूबे, विकास दीक्षित, साकेत मौर्या, कुशाग्र गंगवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रारम्भ में उप मुख्यमंत्री जी ने दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती माँ के चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मेडिकल कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत/सरस्वती वन्दना गीत की प्रस्तुति की। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 सलिल श्रीवास्तव ने उपमुख्यमंत्री जी को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का सपना है कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कालेज की स्थापना हो जिसमे उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा सके जिसके क्रम में जनपद प्रतापगढ़ में मेडिकल कालेज का निर्माण कराया गया है, मेडिकल कालेज के निर्माण से जहां एक ओर छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि की चिकित्सा शिक्षा मिलेगी वहीं दूसरी ओर जनपदवासियों सहित आस-पास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होंगी। उन्होने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुये कहा कि प्रदेश में मेधावियों की कमी नही है, जो भी छात्र-छात्रायें अध्ययनरत है वे पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें तथा प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि मेडिकल कालेज में जो सुविधाओं अभी तक उपलब्ध नही हुई है उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होने कहा कि बाई-पास का निर्माण होने से लोगों के आवागमन में सुविधा के साथ ही, भीड़-भाड़ व जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जी ने नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में पहुॅचकर वार्ड नं0-01 दरवाजा बाहर मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बस्ती में साफ-सफाई एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के आवास को देखा एवं प्रशंसा की। इसके उपरान्त उन्होने वार्ड नं0-1 दरवाजा बाहर में चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी एवं उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की है जैसे उज्जवला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना आदि योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत बनाये गये आवास बहुत ही अच्छे है जो कि वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के लिये उपयोगी सावित होगें। उन्होने चौपाल के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाया जाये, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। उन्होने वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य योजनाओं के लिये कैम्प लगाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने उप मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है उनका सम्बन्धित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण जनपद स्तर पर प्राथमिकता से कराया जाता है। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, पूर्व विधायक धीरज ओझा, भाजपा वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश मिश्र ‘‘सेनानी’’ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————–
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित