
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 तपा रहा बुखार, 1570 मरीजों ने कराया उपचार 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन
मुजफ्फरनगर बदलते मौसम में शहर से लेकर देहात तक बीमारियां लोगों कै घेर रही है।
रविवार को आरोग्य मेले में 1570 मरीजों ने उपचार कराया है।
इसमें अधिकांश मरीज बुखार और खांसी के मिले।
जिले के सभी 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। इनमें बुखार, सांस, मधुमेह, त्वचा, गैस, पेट दर्द, सिर सर्द, बदन दर्द, चर्म रोग, सर्दी खांसी, ब्लड प्रेशर की शिकायत लेकर मरीज पहुंचे। सबसे ज्यादा मरीज बुखार के पाए गए। कुल 1570 मरीजों ने परामर्श लिया। 630 महिलाएं, 617 पुरुष और 323 बच्चे शामिल है। सभी की जांच करने के बाद दवाई वितरित की गई। गर्भवती महिलाओं ने भी पहुंचकर अपनी जांच कराई।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि मौसम में बदलाव की वजह से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे है। तापमान भी लगातार बदल रहा है। दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों को वायरल बुखार की शिकायतें हो रही है।
बुढ़ाना में मरीजों ने कराई जांच
बुढ़ाना।
आरोग्य मेलों में डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर दवाई दी।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों का उपचार कर दवाई वितरित की गई है