*भीषण सड़क हादस, एंडेवर स्कूटी में टक्कर पिता और दो बच्चों की मौत, बेटे का काटना पडा पैर*
पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पचरंगा के पास इंडेवर कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। स्कूटी पर पांच लोग सवार थे।जबकि मां बेटा इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं। बेटे का पैर भी काटना पड़ा, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली का रहने वाला है और जम्मू से लौट रहा था। उसके खिलाफ केस दर्जकर लिया गया है। एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि होशियारपुर के जोधा गांव से संदीप अपने तीन बच्चों समर, जीविका, गैरी और पत्नी जसवीर कौर के साथ शकरपुर अपनी ससुराल आ रहा था। जब वह भोगपुर के पचरंगा गांव के पास पहुंचे तो वहां इंडेवर से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिस समय टक्कर हुई, उस समय मूसलाधार बारिश हो रही थी।
टक्कर काफी जोरदार थी, जिसमें जीविका वहीं सड़क पर ही गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। बाकी लोग भी स्कूटी से खाई में जा गिरे। वहां खड़े लोगों ने एक बच्ची को बारिश से इकट्ठा हुए पानी में गिरा देखा तो हादसे का पता चला। वे तुरंत बचाने के लिए दौड़े। हालांकि तब तक संदीप (35), उसकी बेटी जीविका (5) और समर (2) की मौत हो चुकी थी।
एसपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि हादसे में एक बच्चा गैरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे अस्पताल ले गए तो उसका पैर बुरी तरह से जख्मी था, उसकी खून की नाड़ियां काफी कट चुकी थी और अंदर से मांस छलनी हो चुका था। इस कारण चिकित्सकों को आशंका थी कि पैर में इंफेक्शन हो सकता है, इसी कारण डॉक्टरों को गैरी का पैर काटना पड़ा। महिला जसवीर कौर की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
हरिंदर कौशल सवांदाता

