👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 ईंट भट्ठे की अचानक दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा हादसे में एक आदमी और दो घोड़ों की मौके पर मौत एक घोड़ा गम्भीर घायल
👉 तहसीलदार राधेश्याम शर्मा कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया
👉 गगोंह सहारनपुर
ब्लॉक गंगोह के ग्राम जेहरा रोड़ पर स्थित पूर्व प्रधान मुनेश के ईँट भट्टे की दीवार अचानक गिरने से वहां काम कर रहे इस्सापुर निवासी रोशन पुत्र किशना एवम दो घोडों की मलवे में दबकर मौत साथ ही एक घोड़ा घायल गंगोह कोतवाली निरीक्षक जसवीर सिंह अपने पुलिस बल के साथ एवम तहसीलदार राधेश्याम शर्मा पहुंचे घटनास्थल पर और विधिपूर्वक जांच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने मृतक के परिवार को सरकार से हर संभव मदद दिलाने की बात कही

