👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 गंगोह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर स्थानीय कांग्रेसियों ने एलआईसी एवम भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से फर्जीवाडा किये जाने के विरोध में अडाणी और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया
👉 गगोंह सहारनपुर
भारतीय स्टेट बैंक गेट के सामने आयोजित धरने को सम्बोद्धित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली गुर्जर ने देश मे हुए कई घोटालों के लिए भाजपा सरकार को आरोपित किया। अडानी व केन्द्र सरकार को घेरा और पीएम नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर प्रश्नचिन्ह लगाया। गंगोह ब्लाक अध्यक्ष अजय गुर्जर, नितिन शर्मा, मोहब्बत अली, दानिश खान, नरेश जाट, नसीम जोगी, इसरार अल्वी, विकास शर्मा, कन्हैया, एहसान अली आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

