
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 किशनचंद पद्मावती धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की तरफ से 76 वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 15 मार्च को लगाया जा रहा है
👉 संस्थापक दिवंगत लाला किशन चंद सर्राफ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है
👉 गगोंह सहारनपुर
किशनचंद पद्मावती धर्मार्थ नेत्र चिकित्सा समिति के सौजन्य से 76 वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आने वाली 15 मार्च को लगाया जाएगा जिसमें चयनित मोतियाबिंद लाभार्थियों के लिए लैस प्रत्यारोपण ऑपरेशन वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद में किए जाएंगे विजय गर्ग बताया नेत्र चिकित्सा शिविर पदम सिनेमा परिसर में लगाया जाएगा जिसका तमाम खर्च किशनचंद पद्मावती धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय समिति द्वारा वहन किया जाएगा किशनचंद पद्मावती धर्मार्थ समिति के द्वारा अभी तक शिविर लगाकर 25,000 से अधिक लाभार्थियों के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किए गए संस्थापक दिवंगत लाला किशनचंद सर्राफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है