
सादगी के साथ मनी होली,उड़े अबीर-गुलाल
महराजगंज:
नकारात्मक उर्जा का शमन कर सकारात्मक ऊर्जा का समावेश करने तथा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक एवं रंग व उमंग का पर्व होली उपनगर शिकारपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को आपसी भाईचारे, सामाजिक सद्भाव एवं शांति पूर्वक धूमधाम से मनाया गया।
क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला, अगया,सेमरा राजा,भिसवा, कोदइला,सिसवाराजा,रामनगर, दरौली,राजमंदिर, इमिलिया,कृतपिपरा,गिदहा, पकड़ी खुर्द, सवना,सवरेजी, खेमपिपरा,सिसवाबाबू,मुजहना,पिपराबाबू,रमपुरवा, सतभरिया, करमहा,गौनरिया बाबू,फुलवरिया, बरवाविद्यापति, शिकारपुर, बल्लोखास, पड़रीखुर्द, रामपुर महुअवा, नन्दना, शिवपुर,लक्ष्मीपुर एकडंगा,विशुनपुर भड़ेहर,गोपाला, पकड़ी सिसवा, परसागिदही,हरखपुरा, हड़तोड़हिया,सिरसिया, बैरिया, अहिरौली, पुरैना खंडीचौरा,बेलवा टीकर,बरवाखुर्द,पिपराइच उर्फ पचरुखिया, पिपरा मुंडेरी, विशुनपुर गबडुवा, करमही,धर्मपुर,हरपुर महंत, पकड़ी विशुनपुर आदि गांवों व कस्बों में हर्षोल्लास पूर्वक एवं परंपरागत ढंग से मनाई गई।
सुबह होते ही बूढ़े,किशोर एवं नौजवान होलिका दहन स्थल पहुंच कर धुलंडी उत्सव यात्रा में शामिल हो गांव की गलियों से फाग गीत गाते हुए देवस्थानों पर पहुंचे और दर्शन किए ।
स्नानोपरांत उत्साही युवकों की टोली फाग व चैता गीत गाते हुए घर-घर पहुंच होली की खुशियां बांटी व मीठे पकवान खाए।
पुरुषों व महिलाओं संग बच्चे एक दूसरे पर रंग डाल तथा अबीर व गुलाल उड़ा इस पर्व की छटा को शाम तक सतरंगी बनाने में जुटे रहे।