
।।ब्रेकिंग न्यूज़।।
बहुत जल्द कुछ विद्यालयों में कुछ शिक्षकों द्वारा किए जा रहे घृणित कार्यों का हो सकता है खुलासा।
जनपद प्रतापगढ़ से विकासखंड संडवा चंडिका के ग्राम सभा पारा हमीदपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार बरनवाल निवासी किशुनगंज बाबूगंज थाना अंतू द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के साथ की गई अश्लील हरकतों के चलते थाना अंतू में दर्ज किए गए मुकदमे में जेल भेजा गया क्योंकि कोई व्यक्ति उतना भरोसा अपने सगे संबंधी पर नहीं करता जितना एक शिक्षक और गुरु के ऊपर करता है शिक्षक और गुरु को हमारे समाज में एक भगवान का दर्जा दिया गया है।
लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे सम्मानित और गरिमामई पद को बदनाम कर रहे हैं।
जब ऐसे लोगों का पर्दाफाश होने लगता है तो पैसे के दम पर अपने गुनाहों पर पर्दा डाल लेते हैं लेकिन कहा गया है की एक न एक दिन पाप का घड़ा तो भरता ही है और यही हुआ है चरित्रहीन शिक्षक संतोष बरनवाल के साथ क्युकी इनका भी पाप का घड़ा भर गया था।
समाज को चाहिए की ऐसे चरित्रहीन शिक्षकों को चिन्हित कर जो की छोटे छोटे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के ऊपर बड़ी कार्रवाई हो और उनको बक्सा न जाय।
सूत्रों की मानें तो यह व्यक्ति जिस जिस विद्यालय में रहा है उसमें भी यही कृत्य किया था लेकिन लोगों द्वारा बदनामी के डर से अभिभावक चुप हो जाते थे।
और तो और क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक विद्यालय में कुछ न कुछ ऐसे ही खेल चल रहा है जल्द ही हो सकता है खुलासा।