खबर विशेष
श्री हनुमान जी महाराज को प्रसन्न कर जीवन में सुख शांति और आनंद की प्राप्ति के लिए श्री हनुमानगढ़ी मंदिर बालनिकेतन मऊ पर किया गया श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ …….
होली के भजन तथा जोगिडा गाते हुए लोगों ने एक दूसरे को गुलाल अबीर से किया सराबोर …….
***********************************
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
************************************
मऊ …. उत्तर प्रदेश
श्री हनुमान गढ़ी मंदिर हनुमान गढ़ी तिराहा निकट रेलवे क्रॉसिंग में होली के पूर्व प्रभात पर हनुमान जी महाराज को प्रसन्न कर जीवन में सुख शांति और आनंद की प्राप्ति करने के लिए श्री हनुमान जी महाराज के महामंत्र का जाप करते हुए श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ करते हुए महा आरती किया गया। अंत में होली के भजन तथा जोगिडा कीर्तन समिति के बब्बन सिंह अर्जुन राजभर तथा ओम प्रकाश प्रजापति आदि ने गाते हुए एक दूसरे को गुलाल अबीर से सरोबार किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जे एन सिंह आनंद कुमार गुप्ता डॉक्टर राम गोपाल गुप्ता पंकज कुमार संजय गुप्त संजय सर्राफ राजेश कुमार विनोद गुप्ता अनुपम पांडे डा रमेश कुमार शिवानंद सिंह अनिल शर्मा विजय राज सिंह दिलीप गुप्ता संतोष मद्धेशिया अखिलेश बरनवाल राजेंद्र गुप्ता राघवेंद्र सिंह स्वामी नाथ गुप्ता* समेत सैकड़ों भक्त गण मौजूद रहे

