👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सीएचसी थानाभवन पहुंच कर घायलों का जाना हालचाल
👉 पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी पहुंचे सीएचसी थानाभवन जाना घायलों का हाल-चाल
👉 कुआंखेड़ा संगम के नजदीक तेज रफ्तार बस हुई हादसे का शिकार
👉 पुलिस और गांव वालों की मदद से सभी घायलों को भिजवाया थानाभवन सीएचसी
👉 जलालाबाद शामली
जिला शामली के कुआं खेड़ा संगम के पास एक बस हुई हादसे का शिकार चौसाना से शामली के लिए चलकर वाया गढ़ी तीतरों होते हुए कुआंखेड़ा संगम पर बस हादसे का शिकार हो गई बस हादसा होने का कारण बस का तेजी से होना बताया जा रहा है बस में सवार मुसाफिर से बात करते हुए पता चला कि बस ने तीतरों से गंगोह जलालाबाद बस को ओवरटेक करते हुए संगम से पहले बस ड्राइवर अपना कंट्रोल खो चुका था इसी कारण बस कंट्रोल में न होने करण बस के पलट जाने से 10 से 12 सवारी घायल हो गई जिन सभी को पुलिस और जनता की मदद से सीएचसी थानाभवन भिजवाया गया जिसमें से 5 लोगों को मेरठ के लिए रेफर किया गया कुछ को ट्रीटमेंट देकर घर भेज दिया गया कुछ का इलाज सीएचसी पर जारी है प्रदेश में योगी सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही है खुली धज्जियां प्रदेश में ड़ग्गा मार वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिसमें प्रदेश की जनता के साथ खुला हो रहा है खिलवाड़

