
देशवासियों को होली की बधाई देते हुए डॉक्टर ने दिया सुझाव………….
खेलें साफ सुथरी होली……
रासायनिक रंगों एवं ग्रीस-कीचड़ से करें परहेज……. डॉक्टर ममता सिंह
**************************************
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
************************************
करहां…….. मुहम्मदाबाद गोहना …… मऊ
जनपद मऊ के करहां परिक्षेत्र की जानी मानी चिकित्सक डॉ. ममता सिंह ने होली के शुभ अवसर पर आम जनमानस से साफ सुथरी, प्रदूषण मुक्त होली खेलने का दिया सुझाव ।
होली पर्व पर स्वास्थ्य संबंधी होने वाली परेशानियों पर ” अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता” से चर्चा करते हुए !
डॉक्टर ममता सिंह ने बताया कि एक चिकित्सक के रूप में मेरा अनुभव है की इस त्योहार में प्रायः आँखों एवं त्वचा में रासायनिक रंगों से होने वाले दुष्प्रभाव वाले मरीज आते हैं।
साथ ही ग्रीस, कीचड़, मोबिल आदि से एलर्जी वाले मरीज भी आते हैं।
डॉक्टर ममता सिंह ने कहा की जबरदस्ती रंग न लगाएं क्योंकि बहुत सारे मरीज नाक-कान कटने, नाखून लगने आदि की परेशानी लेकर भी आते हैं।
इसलिए प्राकृतिक रंगों के साथ प्रेमपूर्वक होली खेलें, नशाखोरी से बचें एवं पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं ताकि आपकी होली मंगलमय हो।