चोरी की मोबाइलफोन के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
आज दिनांक 06.03.2023 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान भीटी चौक के पास से पप्पू डोम पुत्र मोती डोम निवासी चट्टी थाना नगरा जनपद बलिया के कब्जे से एक चोरी का मोबाइलफोन वीवो वाई 73 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त मोबाइल चोरी की सूचना थाना स्थानीय पर वादी सानी उमर द्वारा दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87/23 धारा 379 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस सम्बन्ध में पूर्व में पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार-
आज दिनांक 06.03.2023 को थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सोनू राजभर पुत्र रामलाल राजभर निवासी गहनी थाना हलधरपुर जनपद मऊ के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/23 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त (68ए) है जिसके विरूद्ध पूर्व में अन्य जनपदों सहित कुल 07 अभियोग पंजीकृत है।
शांति भंग की आशंका में 43 व्यक्ति व एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
आज दिनांक 06.03.2023 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा अशु यादव निवास अब्दोपुर, धन्नी कुरैसी निवासी तैयबपुर, कन्हैया निवासी युसूफाबाद थाना चिरैयाकोट, थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा जमशेद खान निवासी बल्लीपुरा थाना कोतवाली, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा शिवजी प्रसाद निवासी छिछोर करौदी, अखिलेश सिंह निवासी सेमराजपुर थाना हलधरपुर, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा उस्मान, रामप्रवेश निवासीगण वाजीदपुरा, सलाउद्दीन, संदीप निवासीगण भदसामानोपुर थाना कोपागंज, थाना मधुबन पुलिस द्वारा सन्नी मिश्रा, अनिल कुमार निवासीगण कैथौली, सूरज साहनी, गौतम साहनी, अर्जुन निवासी सीसवा, रामअशीष, सुदर्शन, सुधाकर, पवन यादव, मुन्नी यादव निवासीगण बन्धनपुर थाना मधुबन, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा श्रवण कुमार निवासी कयामपुर, कन्हैया, लालधर निवासीगण अन्नुपार, हंसलाल, बादामी, संजय, बतासी निवासीगण भाटपारा, नन्दलाल, टिंकू निवासी रकौली, रामविजय, बेचई निवासीगण रैकड़ थाना मुहम्मदाबाद, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा हरिभुवन, सहलू, डिम्पल निवासीगण हरपुर, संदीप कुमार, पिन्टू, मनोज शर्मा निवासीगण डुमरांव, खुर्शिद अहमद, अली हसन निवासीगण हरकाना निवासीगण सरवा, डब्लू, नन्दन निवासीगण आदेडीह थाना सरायलखंसी, नितिश यादव, देवन्ती देवी निवासीगण समनपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी तथा थाना मधुबन पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त कन्हैयालाल पुत्र स्व0 मेल्हू निवासी तरकुलहा थाना मधुबन जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

