👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 अंत्योदय कार्ड धारकों को मार्च में निशुल्क मिलेगा 35 किलो खाद्यान्न पांच से 20 मार्च तक राशन की दुकानों पर होगा खाद्यान्न वितरण
तीन किग्रा चीनी भी प्रति कार्ड 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से दी जाएगी संवाद न्यूज एजेंसी मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनांतर्गत मार्च में अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न प्रति कार्ड निशुल्क दिया जाएगा।
पांच से 20 मार्च तक ई-पॉस मशीन के माध्यम से वितरण होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को उनके कार्ड से संबद्ध प्रत्येक यूनिट पर दो किग्रा गेहूं एवं तीन किग्रा चावल कुल पांच किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट नि:शुल्क दिया जाएगा।
अंत्योदय कार्डधारकों को जनवरी, फरवरी एवं मार्च की तीन किग्रा चीनी भी प्रति कार्ड 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से दी जाएगी।
बताया कि गेहूं व चावल के नि:शुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
अंत्योदय कार्डधारकों को चीनी वितरण के संबंध में पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं मिलेगी

