
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 होली पर हुड़दंगियों की खैर नहीं हाई अलर्ट पर बिहार पुलिस,
छुट्टियां हुईं रद्द जानिए क्या है गाइडलाइंस
बिहार में होली के मौके पर सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी थानों को अलर्ट करने के साथ ही तमाम रैंक के पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि होली के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं। सभी थानों को शांति समिति की बैठक करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को खासतौर से निर्देश दिया गया कि किसी संवेदनशील या विवादित स्थल पर होलिका दहन का आयोजन नहीं हो।
पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराए गए
एडीजी ने कहा कि पटना, रोहतास, गया, दरभंगा, मुंगेर, समस्तीपुर समेत जिन अन्य जिलों को अतिरिक्त बल की आवश्यकता है, उन्हें पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मुहैया करा दिए गए हैं।
सभी संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात कर दी गई है।
लाठी पार्टी के अलावा क्षेत्रीय रिजर्व बल की 25 कंपनी और ढाई हजार होम गार्ड के जवानों की भी तैनाती की गई है।
डायल 112 पूरी तरह अलर्ट
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मौजूद साइबर यूनिटों को सभी सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है।
साथ ही लोगों के बीच होली में हुड़दंग नहीं करने और अश्लील गानों या किसी तरह की विवादास्पद सामग्री नहीं फैलाने को लेकर जागरूकता फैलाने का काम भी सभी जिलों को करने के लिए कहा गया है। किसी आपात स्थिति में लोगों को डायल-112 का प्रयोग लोगों को व्यापक स्तर पर करने के लिए कहा गया है। डायल-112 की पूरी टीम को भी होली के मौके पर खासतौर से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।