👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 10 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: एसपी ट्रैफिक की जनता से अपील, यातायात नियमों का करें पालन..
👉 सहारनपुर उत्तर प्रदेश
सहारनपुर सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, नियमों की जानकारी ना होने पर ज्यादातर लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, उक्त बातें 10 दिवसीय यातायात जागरूकता अभियान के मौके पर एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने कही है उन्होंने बताया ज़िलें में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 10 दिवसीय विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि यह अभियान 01 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 तक चलेगा, उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में दो पहिया वाहन पर हेलमेंट लगाने, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा व शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रासिग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने, सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने, वाहन तेज गति से न चलाने के लिए, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने की अपील की है, उन्होंने बोला कि वे अपने परिवार वालों एवं संबंधियों और आसपास के लोगों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी लाई जा सके

