👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 सावधान कड़ी धूप और लू कर सकती है बीमार जिला चिकित्सालय के रेडक्रॉस भवन में आयोजित कार्यशाला आयोजित
मुजफ्फरनगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि आने वाले दिनों में कड़ी धूप और लू चलने का अनुमान है
लू और धूप लोगों को बीमार कर सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कड़ी धूप होने पर बाहर निकलने से बचें और खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें।
जिला चिकित्सालय के रेडक्रॉस भवन में आयोजित कार्यशाला और पत्रकारों से बातचीत में सीएमओ डॉ. फौजदार ने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों को गिनाया।
सीएमओ ने कहा – आने वाले दिनों में लू के प्रकोप से बचने की जरूरत है।
दोपहर 12 से तीन बजे के बीच में बाहर निकलने से बचें।
जितनी ज्यादा बार हो सकें पानी पीए।
अपने शरीर को ढककर ही बाहर निकले और ढीले-ढाले सूती कपड़े ही पहने।
तबीयत ठीक ना लगने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।
इस मौके पर उनके साथ एसीएमओ डॉ. प्रशांत कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा और डॉ. शमशेर मौजूद रहें।
चार लोगों को श्रवण उपकरण दिए
जिला चिकित्सालय में विश्व श्रवण दिवस के मौके पर राहुल सैनी, मोहम्मद रहीम, रिफा आदिल और मोहम्मद कासिफ को श्रवण उपकरण वितरित किए गए

