कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अब सप्ताह में पांच दिन विमान सेवा
अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर पर नई समय सारणी के अनुसार बुधवार को दिल्ली से यात्रियों को लेकर स्पाइजेट का विमान पहुंचा। दिल्ली से उड़ान भरकर विमान ने कुशीनगर में सुबह 9.15 बजे आगमन किया।इसके बाद सुबह 9.40 दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गया। माना जाता है कि होली के मद्देनजर इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
कुशीनगर एयरपोर्ट के ट्वीटर हैंडल के मुताबिक, नई समय सारणी एक मार्च से लागू हो गई है। इसमें बताया गया है कि नए कार्यक्रम के अनुसार, स्पाइस जेट -2987 दिल्ली से कुशीनगर एयरपोर्ट पर सुबह 9.15 बजे पहुंचकर सुबह 9.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। हालांकि, नई समय सारणी के मुताबिक सोमवार और शुक्रवार को विमान सेवा नहीं मिलेगी। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बुधवार को दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली स्पाइस जेट विमान 73 यात्रियों को लेकर पहुंचा। कुशीनगर से 42 यात्री दिल्ली गए। आवागमन करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 115 रहीं।
इस संबंध में एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक नरेंद्र रे ने बताया कि आज नए शेड्यूल के तहत विमान सेवा मिली है।
नई समय सारणी के मुताबिक, सप्ताह में पांच दिन विमान सेवा मिलेगी।

