होली त्यौहार को आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाए,नई परंपरा रखी तो खैर नहीं
गोरखपुर। रामगढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ आज क्षेत्र में रामगढ़ थाना से शुरू होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर वरदायिनी हॉस्पिटल गोपालापुर इंदिरा नगर रसूलपुर गोरख एनक्लेव चंपा देवी पार्क होते हुए नौका विहार तक पैदल गस्त किया इस दौरान मोहल्ले वासियों से उन्हें बात की और संदिग्ध अराजक तत्वों के बारे में जानकारी भी हासिल किए इस दौरान उन्होंने वाहनों की चेकिंग भी की संदिग्ध दो और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की साथ ही चौराहे पर दुकानदारों से बात कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से जानकारी भी हासिल की बताने के लिए 6 तारीख से होलिका दहन से त्योहारों की शुरुआत हो जाएगी पुलिस लगातार क्षेत्र में रहकर लोगों में सुरक्षा की भावना जगा रही है इसी को लेकर आज एपीके निर्देशानुसार एसपी सिटी के आदेश पर रामगढ़ ताल थाना प्रभारी ने दल बल के साथ क्षेत्र में लगभग 4 किलोमीटर पैदल गस्त करके होलिका जहान होने वाले जगहों का भी निरीक्षण किया और मौजूद लोगों से सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से जानकारी भी हासिल की उन्होंने मोहल्ले की महिलाओं और बुजुर्गों से भी बात की और लोगों को कहा कि अगर किसी ने भी नई परंपरा की शुरुआत की तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी होली त्यौहार को शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ मनाएं।

