👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 लुटेरे पुलिस वालों पर हुई कार्रवाई, एक दरोगा को किया गया बर्खास्त 5.30 लाख की हुई थी लूट
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिसकर्मियों की आपराधिक प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए अब पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने काम शुरू कर दिया है.
इसी का नतीजा है कि बुधवार को कानपुर देहात के रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी सत्येंद्र शर्मा से लूट करने वाले तीन पुलिसकर्मियों में एक दरोगा रोहित सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. वहीं एक अन्य दरोगा और पुलिसकर्मी के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई पुलिस नियमावली के तहत करने की प्रक्रिया जारी है.
पुलिसवालों ने की 5.30 लाख की लूट
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पुलिसकर्मियों के अपराधिक कार्यों पर सख्त एक्शन ले रही है. इसके बावजूद कानपुर में हाल के 6 महीनों में ही आधा दर्जन से ज्यादा ऐसी घटनाएं हो चुकी है, जिसमें पुलिसकर्मी कई जगह वसूली करते हुए संलिप्त मिले. बीते बुधवार को सचेंडी थाना क्षेत्र में कानपुर देहात के व्यापारी सत्येंद्र शर्मा के साथ दरोगा रोहित सिंह, यतीश कुमार और सिपाही अब्दुल राफे ने 5 लाख 30 हजार रुपए की लूट कर ली थी. इन लोगों ने व्यापारी पर आरोप लगाया था कि तुम जुआ खिलाते हो उसके पास जो रकम मौजूद है वो जुए से ही जीती हुई है. जब हार्डवेयर कारोबारी की शिकायत पर मामला सामने आया और गहनता से जांच हुई तो आला अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की है.
पीड़ित कारोबारी सत्यम शर्मा का कहना था कि दीपू चौहान ढ़ाबे के पास लूटने के बाद इन आरोपी पुलिसकर्मियों ने व्यापारी को भगा दिया था. लूट और धमकाने की घटना करते समय कारोबारी का मोबाइल स्विच ऑफ करके अपने पास रख लिया था. इसके बाद व्यापारी ने स्थानीय थाना सचेंडी से इस घटना की शिकायत की थी, जिसके बाद दरोगा रोहित सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं बाकी दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 14ए के तहत कार्रवाई की जा रही है.

