👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 होली के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
👉 सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
👉 माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी
कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ अभितेष सिंह ने कहा की त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी।
हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा।
इसलिए सभी त्योहारों को मिलजुलकर भाईचारा के साथ मनाएं।
अगर किसी को कोई परेशानी आती है तब शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके। कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह ने भी सभी से आपसी भाईचारे और मोहब्बत के साथ होली मनाने की अपील की साथ ही माहौल खराब करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद,व्यापारी नेता मोलहड़ मल गर्ग, हाजी सलीम, रमेश चंद थापा, डा राकेश गर्ग आदि ने भी अभी से त्योहार को आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की और पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया।
संचालन श्रवण शर्मा ने किया।

