पी0डब्ल्यू0डी0की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस को दी तहरीर
महराजगंज:
भिटौली थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी शिकारपुर अंतर्गत शिकारपुर-घुघली मार्ग स्थित भिसवा तिराहे पर सोमवार की दोपहर को अपने-अपने बैनामे की भूमि के सामने स्थित पी0डब्ल्यू0डी0की जमीन पर कब्जा जमा फल की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज व कहासुनी के बीच मारपीट हो गई।इस घटना में एक पक्ष से जहां सीरी गुप्ता पुत्र मुन्नर का डंडे की चोट से सिर फट गया और लहूलुहान हो गए ,मनीष गुप्ता पुत्र सीरी गुप्ता तथा मालती गुप्ता पत्नी सीरी गुप्ता तथाओमलाल गुप्ता पुत्र मुन्नर लात-घूसों की अंदरूनी चोट खाकर घायल हो गए।वहीं दूसरे पक्ष से रामकेवल गुप्ता पुत्र चोकट ,नीलम गुप्ता पत्नी धर्मेंद्र गुप्ता, बिट्टू गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता तथा राजकुमारी गुप्ता पत्नी रामकेवल गुप्ता लात-घूसों व लाठी-डंडे की चोट खाकर चुटहिल हो गए।
मारपीट की सूचना पर चौकी प्रभारी मृत्यंजय उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना में शामिल उभय पक्ष से करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस कस्टडी में ले लिया।
दोनों पक्षों से पुलिस को तहरीर दी गई है।
समाचार लिखे जाने तक अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। इस सम्बंध में शिकारपुर चौकी प्रभारी मृत्युंजय उपाध्याय ने कहा कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है।

