खबर विशेष
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
जनपद मऊ के पिपरीडीह बाजार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नई शाखा का गठन……
डॉक्टर जयप्रकाश यादव को अध्यक्ष तथा प्रांजल बरनवाल को महामंत्री पद की दी गई जिम्मेदारी ……..
************************************
*************************************
पिपरीडीह बाजार ….. मऊ
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ की पिपरीडीह बाजार शाखा का गठन किया गया। जिसमें डॉक्टर जयप्रकाश यादव को अध्यक्ष तथा प्रांजल बरनवाल को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। डॉक्टर रवि मद्धेशिया उर्फ विशाल को कोषाध्यक्ष , राजेश लाल को संगठन मंत्री , जय प्रकाश वर्मा को संयुक्त मंत्री, जय प्रकाश गुप्ता को मंत्री , जय हिंद मौर्य को आय व्यय निरीक्षक , प्रदीप जायसवाल डॉक्टर गुफरान अहमद व पंकज सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया । इसी क्रम में उमेश चंद को उप कोषाधिकारी मनोनित किया गया। । वीरेंद्र मौर्य को मीडिया प्रभारी तथा डॉक्टर सुरेश चंद्र व राजन सिंह को संरक्षक एवम छोटे लाल गुप्ता संतोष गुप्ता को व्यापार मंडल का संयोजक बनाया गया ।
इस अवसर पर मऊ नगर के रौजा स्थित शिविर कार्यालय पर पिपरी डीह बाजार के प्रबुद्ध व्यापारियों की एक बैठक अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के साथ किसी प्रकार का सौतेला व्यवहार कत्तई स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा किसी कीमत पर व्यापारियों का शोषण और उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉक्टर रामगोपाल गुप्त ने कहा कि व्यापारी समाज सर्व समाज का पोषक होता है इसके बावजूद भी व्यापारियों को मान सम्मान देने में संकोच किया जाता है।
डॉक्टर रामगोपाल गुप्त ने कहा कि आगामी 26 फरवरी दिन रविवार को पिपरीडीह बाजार में एक विशाल व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी । इस समारोह में मऊ जिला मुख्यालय के प्रमुख व्यापारी गण अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर जयप्रकाश यादव श्याम सुंदर मद्धेशिया जयप्रकाश गुप्ता प्रदीप जायसवाल प्रांजल जय प्रकाश गुप्ता विशाल मद्धेशिया समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे ।

