ठंड का प्रकोप कम होते ही मच्छरो का आतंक हुआ शुरू लोग परेशान
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – जयप्रकाश जायसवाल
गाव से लेकर शहर तक हर गली हर जगहो पर लोगो का रहना हुआ मुश्किल सभी जगहों पर साफ सफाई के बाद मच्छर रोधी दवा का छिडकाव करवाने की मांग कर ग्रामीण ग्राम पंचायत एव शहरी क्षेत्रों मे मे इनदिनों ठंड का प्रकोप कम होने से मच्छरों का आतंक इनदिनों बहुत ही तेजी से बढ रहा है। जिसपर जिम्मेदारो की नजर नही पड रहा है।
ग्रामीण हरिचन्द्र भारती राकेश मोदनवाल सुरेंद्र यादव पंकज उपाध्याय हशमुद्दीन अंसारी योगेश रौनियार शकुन्तला देवी रामकेश सूरेश विजय सत्यविजय नारायण पासवान सहित आदि लोगो ने बताया की जहरीले मच्छरों का आतंक इतना बढ रहा है की रात तो दुर दिन के उजाले मे सुबह दोपहर शांम हर वक्त कही भी कभी भी मच्छर लोगो को जहरीला डंक मार रहे है।
लोगो ने यह भी बताया की जिम्मेदारो को चहिए की जिस तरह सरकार संचारी रोग दस्तक अभियान पल्स पोलियो अभियान एव कुष्ठ रोग अभियान चलाकर बिमारियों को दुर भगाने का प्रयास दिन रात कर रही है। ठीक उसी तरह सरकार को चाहिए की जहरीले मच्छरों के आतंक से बचाने का भी अभियान जोर शोर से चलाया जाये जिससे मच्छरों के काटने से होने वाले अनेकों प्रकार के बुखार से निजात मिल सके।
उपरोक्त लोगो ने मांग किया है की तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों एव शहरी इलाकों मे मौजूद नालियों की साफ सफाई के साथ साथ सभी ग्राम पंचायतों मे गहनता से मच्छर रोधी दवा का छिडकाव अभियान चलाकर किया जाये जिससे लोगो को जहरीले मच्छरों एव उनसे होने वाली संक्रमित बीमारियों से बचा जा सके।

