👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 गंगोह नगर में नवनिर्मित श्री महाकालेश्वर मंदिर अम्बा विहार कॉलोनी गंगोह मे मूर्तियों का नगर भ्रमण कराया गया
👉 गगोंह सहारनपुर
नगर भ्रमण महोत्सव के कार्यक्रम में आचार्यों द्वारा विधि विधान से मूर्तियों का पूजन कर नगर भ्रमण के लिए निकली कैराना सांसद प्रदीप चौधरी नगर भ्रमण में मूर्तियों के साथ साथ चले भ्रमण यात्रा अंबा बिहार से होते हुए गंगोह पदम सिनेमा रोड से होती हुई शिव चौक पहुंची शिव चौक पर व्यापारियों ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं हाथ में ध्वज लेकर मूर्तियों के साथ-साथ चली यह भ्रमण यात्रा मुख्य बाजार से होकर वापस महाकालेश्वर मंदिर अंबा बिहार में संपन्न हुई इस अवसर पर बीजेपी के नगर पालिका सभासद नीरज अग्रवाल युवा नेता शंशाक गोयल मनोज गोयल रमेश थापा जी राकेश गोयल सुरेंद्र अरोड़ा विकास डुभर
आदि लोग मौजूद रहे महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां मूर्तियों में मंदिर शिव परिवार, सीताराम, राधे कृष्ण, श्री खाटू श्याम व हनुमान जी कि मूर्तियों से मंदिर सजेगा
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य अनुज कुमार शास्त्री, आचार्य शुभम, आचार्य सचिन दीक्षित, आचार्य गोविंद, आचार्य संदीप, आचार्य अनिल जमदग्नि, आचार्य राजेंद्र शर्मा, आचार्य नितिन? आचार्य रवि, और पंडित जगपाल पथरी, के द्वारा विधि विधान से कार्य को संपन्न कराने के लिए कार्य किए जा रहे हैं
यजमान राकेश गोयल अशोक कुमार गोयल मनी गोयल सुरेंद्र अरोड़ा प्रदीप गोयल सुधीर सिंगल दिनेश गर्ग अखिल गर्ग विजय जिंदल मनीष राकेश सिंघल मनीष उर्फ डोबी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु राजेश गर्ग डॉ राकेश गर्ग राजेश काका रवि शंकर गर्ग डॉ सुनील कुमार शर्मा सुधीर सिंधल उमेश गर्ग रिंकू तेल वाले अनुज कुमार सुभाष चंद्र खानपुर वाले अंकित अग्रवाल पीयूष गोयल ब्रजमोहन उर्फ टिल्लू और बड़ी संख्या में नगर के श्रद्धालु और महिलाएं कार्यक्रम में शामिल है

