
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 बरसी गांव में लगने वाली वार्षिक शिवरात्रि मेले का शुभारंभ एसडीएम रमैया और क्षेत्राधिकारी अवितेष सिंह के दुवारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ
👉 तीतरों सहारनपुर
सहारनपुर जनपद के तीतरों थाना क्षेत्र में बसा बस्सी गांव में बना महाभारत कालीन शिव मंदिर पर वार्षिक मेले का आयोजन कल से शुरू हो रहा है तीन दिवसीय लगने वाला मेला यहां फागुन मास की शिवरात्रि पर लगता है उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बना यह शिव मंदिर पूरे भारत में बने शिव मंदिरों से अनोखा है इस शिव मंदिर की अपनी अलग पहचान है ग्रामीण बताते हैं महाभारत में कौरव द्वारा यह मंदिर बनाया गया था परंतु अज्ञातवास में जब यहां पांडव आ के रुके तो भीम ने अपने गदा से इस शिव मंदिर का द्वार ही बदल दिया शिव मंदिर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में कर दिया ऐसा अनोखा मंदिर है इसका मुख्य द्वार पश्चिम में है ग्रामीण मनोज ने बताया कि यहां पर जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है और वह कद्दू का प्रसाद चलाकर शिव के दर्शन करता