भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील हंडिया और करछना में मुख्य मंत्री के नाम सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया
रोहित संवाद जौनपुर से सुरेश कुमार कनौजिया की रिपोर्ट।
प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई हंडिया द्वारा तहसील अध्यक्ष रजनीश शुक्ला के नेतृत्व मे सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने कल मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन हंडिया तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा को सौंपा, ज्ञापन मे मुख्य रूप से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के पौत्र की बीतें दिनों हुई हत्या के मामलें मे हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, हत्या के मामले को सीबीआई को सौंपने, आए दिन पत्रकारों व उनके परिजनों पर हो रहे हमले को रोकने तथा प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है,उल्लेखनीय है कि प्रयागराज जनपद के करछना थाना अंतर्गत ग्राम गंघियांव निवासी पवन प्रभात के संपादक पवनेश पवन के पुत्र उत्कर्ष जो बीटेक के द्वितीय वर्ष का छात्र था 31 दिसंबर 2022 को प्रातः विद्यालय के लिए निकला था और 10 बजे के आसपास परिजनों को उसकी दुर्घटना होने की जानकारी मिली जिसे साजिसन प्रथम दृष्टि रेल दुर्घटना करार दिया गया था,किंतु बाद में मिले साक्ष्य के आधार पर उसकी हत्या का मुकदमा करछना थाने में 14 जनवरी 2023 को हत्या के 15 दिन बाद अपराध संख्या 16 / 2023 पंजीकृत किया गया। इसके बाद एक महीने से अधिक हो गए और जांच में बहुत सार्थक परिणाम सामने नहीं आ रहा है,जिससे पत्रकार परिवार दुखी है और पूरा पत्रकार समुदाय आक्रोशित है,इस दौरान मुख्य रूप से पुरुषोत्तम मिश्रा मंडल सचिव प्रयागराज अमरजीत बिंद जिला सचिव एवं तहसील प्रभारी हंडिया, तहसील अध्यक्ष रजनीश शुक्ला ,राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार सिंह ,रंजीत सिंह, प्रमोद मिश्रा, नितेश कुमार मिश्रा, सुशील कुमार पाल, सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे,
वही उधर करछना तहसील इकाई द्वारा भी उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र तहसील अध्यक्ष शिवम मिश्रा के नेतृत्व में दिया गया जिसमें विकास पाण्डेय , राजेश कुमार यादव , राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,लाल चंद प्रजापति,शशिभूषण दुबे,ननकेश बाबू,वेदानंद वेद,शुभम विश्वकर्मा,गोपी कृष्ण पाण्डेय,सुशील कुमार,संजय सिंह, इत्यादि अनेक पत्रकार महासंघ के सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल रहे |

