
ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन
पुलिस कप्तान डॉ0 ईरज राजा के आदेशानुसार जिले में चलाये
जा रहे आपरेशनपाताल के तहत 50 हजार के इनामी को पकड़ा
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – शिवम् राज गोरखपुरी
उरईजालौन- उत्तर प्रदेश
सर्विलांस ,एसओजी टीम जालौन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी को पकड़ा गया।बुन्देल खंड एक्सप्रेस सुड़ार गांव के पास हुयी मुठभेड हुई। काई राउंड फरिंग चली पुलिस और बदमाश के बीच गोली चली । चोरी ईको कार व् तमंचा किया बरामद किया। मुठभेड़ पर मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान डॉ0 ईरज राजा पुलिस कप्तान ने सर्वेलाईन्स ,एसओजी प्रभारी योगेश पाठक टीम की बहादुरी देख थपथपा कर दी सेवासि दी।