
👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 श्री महाकालेश्वर मंदिर में मूर्तियों का 108कलशोसे महास्नान
👉 पांचवे दिन विधि विधान से पूजा करा कर महा आरती का किया गया आयोजन
👉 गगोंह सहारनपुर
नगर में अंबा बिहार स्थित श्री महाकालेश्वर शिव मंदिर में आज भी यजमानो के द्वारा पूजा अर्चना का कार्य विधि विधान से किया गया
जिसमें कलश पूजन कर ब्राह्मणों ने व यजमानों ने 108 कलश जल से महास्नान प्रतिमाओं का कराया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में अपने घर से अलग अलग तीर्थ स्थल से लाए हुए जल व अन्य पूजा सामग्री के साथ कलशो में भरकर पुष्पों से मूर्तियों का महा स्नान कराया गया
आचार्य अनुज शर्मा ने कलश जल से हुए महास्नान के बारे में कलश जल महास्नान का महत्व बताया
18 फरवरी दिन शनिवार को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण मे शामिल होकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें
19 फरवरी को प्रतिमाओ के स्थापना से पहले महायज्ञ में पूर्ण आहुति डालकर मूर्ति स्थापना के सभागी बने और मंदिर प्रांगण में प्रभु का प्रसाद ग्रहण करें
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य अनुज कुमार शास्त्री, आचार्य शुभम, आचार्य सचिन दीक्षित, आचार्य गोविंद, आचार्य संदीप, आचार्य अनिल जमदग्नि, आचार्य राजेंद्र शर्मा, आचार्य नितिन? आचार्य रवि, और पंडित जगपाल पथरी, के द्वारा विधि विधान से कार्य को संपन्न कराने के लिए कार्य किए जा रहे हैं
यजमान राकेश गोयल अशोक कुमार गोयल मनी गोयल सुरेंद्र अरोड़ा प्रदीप गोयल सुधीर सिंगल दिनेश गर्ग अखिल गर्ग विजय जिंदल मनीष राकेश सिंघल मनीष उर्फ डोबी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु राजेश गर्ग डॉ राकेश गर्ग राजेश काका रवि शंकर गर्ग डॉ सुनील कुमार शर्मा सुधीर सिंधल उमेश गर्ग रिंकू तेल वाले अनुज कुमार सुभाष चंद्र खानपुर वाले अंकित अग्रवाल पीयूष गोयल ब्रजमोहन उर्फ टिल्लू और बड़ी संख्या में नगर के श्रद्धालु और महिलाएं कार्यक्रम में शामिल है