*खेत तालाब योजना के अंतर्गत मांगे आवेदन, 50 फीसदी किसानों को मिलेगा अनुदान*
*गोरखपुर*/प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जल संचयन के लिए खेत तालाब योजना शुरू है। इसके तहत किसानों को लाभ पाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू है। योजना में चयन होने के बाद लाभार्थी को निर्धारित लागत का 50 फीसदी अनुदान मिलेगा।
योजना का लाभ पाने को संबंधित किसान को पारदर्शी किसान सेवा योजना के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद लघु व मध्यम तालाब का प्रकार चुनते हुए टोकन काटा जाएगा। पोर्टल पर टोकन कंफर्म होने पर टोकन मनी जमा करने की सूचना एसएमएस से किसानों के पंजीकृत मोबाइल पर भेजी जाएगी। इसमें टोकन मनी जमा करने की अंतिम तिथि प्रदर्शित होगी। किसानों को टोकन मनी यूनियन बैंक की यूपी एग्रो शाखा में जमा करना होगा।
खेत तालाब योजना के अंतर्गत संबंधित किसान को अनुदान की पहली किस्त 50 फीसदी जबकि द्वितीय व तृतीय किस्त 25 फीसदी दी जाएगी। लघु तालाब का आकार करीब एक बीघा है। इसका अनुमानित लागत 1.05 लाख रुपये और मध्य तालाब का आकार करीब दी बीघे का होगा। इसका अनुमानित लागत 2.28 लाख रुपये निर्धारित है। वहीं लघु तालाब की खुदाई पर 52,500 रुपये और मध्य तालाब की खुदाई पर 1,14,200 रुपये का अनुदान मिलेगा।
इसकी जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने दिया।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत संचालित खेत तालाब योजना का किसानों को लाभ दिलाने के लिए विभागीय स्तर से पूरा प्रयास किया जाएगा। कोशिश होगी कि अधिक से अधिक से लोग योजना का लाभ उठा सकें।

